सड़क सुरक्षा और दुर्घटना प्रबंधन को लेकर अधिकारियों को दी गई विस्तृत जानकारी
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
सड़क सुरक्षा और दुर्घटना प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आज मिर्ज़ाचौकी थाना में iRAD/eDAR पोर्टल से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, त्वरित डाटा प्रबंधन तथा दुर्घटना से संबंधित सूचनाओं के बेहतर संकलन और विश्लेषण को सुदृढ़ बनाना था।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को eDAR (Electronic Detailed Accident Report) पोर्टल के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं से जुड़ी घटनाओं की रियल-टाइम रिपोर्टिंग एवं पीड़ितों को शीघ्र मुआवज़ा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित सभी सूचनाओं का प्रविष्टि iRAD (Integrated Road Accident Database) पोर्टल पर ससमय एवं घटनास्थल पर ही की जाए, ताकि डेटा की सटीकता और कार्रवाई की गति सुनिश्चित हो सके।
प्रशिक्षण के दौरान एल्कोहल ब्रेथ एनालाइजर मशीन के उपयोग एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की जांच प्रक्रिया पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त Hit and Run मामलों के प्रबंधन, मुआवज़ा प्रक्रिया तथा Good Samaritan (नेक नागरिक) से संबंधित कानूनी प्रावधानों पर विशेष सत्र आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मिर्ज़ाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव, थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारीगण एवं iRAD मैनेजर मनोज कुमार उपस्थित रहे। अधिकारियों ने प्रशिक्षण के दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर अपने अनुभव भी साझा किए और यह सुनिश्चित करने की बात कही कि भविष्य में जिले में होने वाली सभी सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित आंकड़े डिजिटल रूप से दर्ज किए जाएं, ताकि दुर्घटना विश्लेषण और निवारण की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।
इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम सड़क सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रहे हैं।

