गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार के अंतर्गत झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा इंडिया पार्टनरशिप फॉर अर्ली लर्निंग के सहयोग से स्थानीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय, नगर भवन साहिबगंज में जिला स्तरीय निपुण समागम यथा टी एल एम मेला का आयोजन झारखंड शिक्षा परियोजना साहिबगंज के तत्वाधान में आयोजित किया गया।
उपायुक्त हेमंत सती के द्वारा फीता काटकर टी एल एम मेला का शुभारंभ किया गया। उपायुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी साहिबगंज कुमार हर्ष, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी साहिबगंज प्रफुल्ल चंद सिंह, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आशीष कुमार एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आशीष कुमार के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उनकी महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
उपायुक्त के द्वारा उपस्थित सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहते हुए बच्चों में शैक्षणिक विकास करने की अपील की गई साथ ही उपायुक्त ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कुछ प्रश्न किये जिससे बच्चों में भी कौतुहल देखा गया। उपायुक्त के द्वारा प्रखण्डवार लगे सभी स्टॉलों का अवलोकन किया गया।
विषय वार किस प्रतिभागियों के द्वारा बाजी मारी गई
गणित :- प्रथम बरहरवा, द्वितीय तालझारी, तृतीय पतना
हिंदी :- प्रथम राजमहल, द्वितीय बोरियों,तृतीय बरहरवा
अंग्रेजी :- प्रथम उधवा , द्वितीय तालझारी,तृतीय बरहरवा
जनजातीय भाषा :- प्रथम बरहेट, द्वितीय मंडरो,तृतीय बरहरवा।
सभी चयनित प्रतिभागी दिनांक 4 से 6 जुलाई, 2024 को राज्य स्तरीय निपुण समागम में अपने-अपने टी एल एम के साथ भाग लेंगे।कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक मनोहर शर्मा के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार के साथ जिला एम आईएस मनीष कुमार गुप्ता, केआरपी मनोहर शर्मा, शैलेश कुमार दास, गौतम कुमार, रॉयल रमई मरांडी, अनिमा सिंह एवं नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिए।