गोपाल शर्मा
झारखण्ड / साहेबगंज
सिविल सर्जन, साहेबगंज डॉo अरविन्द कुमार के द्वारा संयुक्त स्वास्थ्य भवन, साहेबगंज के सभागार में NPCDCS / NP-NCD एवं NPHCE मॉडुल से सम्बंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया।
जिसमे साहेबगंज जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को सिविल सर्जन महोदय के द्वारा उच्च रक्तचाप, मधुमेह और सामान्य कैंसर (मुंह, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा) की रोकथाम, नियंत्रण और जनसंख्या स्तर पर जांच आदि मॉड्यूल के विषय में बिस्तृत जानकारी दिए।
इस अवसर पर सत्तीबाबू डाबरा, जिला VBD सलाहकार, हीना गौरव वर्णवाल, DPM राजीव रंजन , DPM कोर्डिनेटर, सूरज कुमार, राजीव पॉल, सभी चिकित्सा पदाधिकारी आदि मौजूद थे।
आओ मिलकर अलख जगाएं,
शत प्रतिशत मतदान कराएं ।