गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी को लेकर आज सिद्धू- कान्हू सभागार, साहेबगंज में सेक्टर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारीयों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त -सह- जिला दण्डाधिकारी, साहेबगंज रामनिवास यादव ,पुलिस अधीक्षक ,नौशाद आलम , अनुमंडल पदाधिकारी, साहेबगंज रवि जैन, अपर समाहर्ता, विनय कुमार मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी, राजमहल रौशन कुमार साह, सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी ,सुनीता किस्कू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रशिक्षण के माध्यम से सेक्टर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारीयों को मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन, मतदान केंद्र में मिलने वाली मूलभूत सुविधा है या नहीं जैसे पीने का पानी , रैंप ,बिजली,बैठने की सुविधा आदि, मतदान केंद्र के पास मतदाताओं को प्रभावित करने वाले लोगों की सूची एवं क्षेत्र का विवरण तैयार करना, यदि किसी क्षेत्र में नया मतदान केंद्र बना हो तो वहां के आस-पास के लोगों को नया मतदान केंद्र के बारे में जागरूक करना, मतदान केंद्र के आस-पास 18 वर्ष से अधिक युवा जिसका मतदाता सूची में नाम नहीं चढ़ा है बी0एल0ओ0 के माध्यम से मतदाता सूची में उनका नाम चढ़वाना , मतदान केंद्र तक जाने के लिए रूट चार्ट सत्यापित करना, मतदान दिवस के दिन सेक्टर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारीयों के अपने कार्य के प्रति कर्तव्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,सभी पुलिस पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, संबंधित बूथों के सेक्टर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह प्रशिक्षण 28.12.2023 से 30 12 2023 तक दो शिफ्ट में चलेगा, जिसमें जिसमें कुल 94 सेक्टर दंडाधिकारीयो एवं 94 पुलिस पदाधिकारीयों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में शुभाशीष, उज्जवल बनर्जी, सुनील कुमार मिश्रा, अनमोल कुमार झा, जियाउल इस्लाम ,आशीष कुमार, श्याम जी ओझा, अजर आलम, विनोद कुमार, संजीव कुमार एवं हर्षवर्धन कुमार हैं।