“Outstanding Performance & Innovative Initiatives in Advancing Inclusive Tribal Development” श्रेणी में मिला पुरस्कार
गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
पाकुड़ जिले के लिए आज का दिन ऐतिहासिक और गौरवशाली रहा। जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित ‘आदिकर्मयोगी अभियान’ नेशनल कॉन्क्लेव में पाकुड़ के उपायुक्त महोदय को माननीय राष्ट्रपति महोदया के करकमलों द्वारा राष्ट्रीय सम्मान से अलंकृत किया गया।
यह सम्मान “Outstanding Performance & Innovative Initiatives in Advancing Inclusive Tribal Development” श्रेणी में प्रदान किया गया, जिसमें पाकुड़ जिले को ‘बेस्ट परफॉर्मेंस जिला’ के रूप में चयनित किया गया।
इस उपलब्धि ने न केवल पूरे झारखंड राज्य, बल्कि पूरे देश में पाकुड़ का नाम गौरवान्वित किया है। यह पुरस्कार जिला प्रशासन द्वारा जनजातीय समुदायों के समावेशी और सतत विकास हेतु किए गए अभिनव प्रयासों और उत्कृष्ट कार्यों की राष्ट्रीय स्तर पर मिली स्वीकृति है।

उपायुक्त महोदय के नेतृत्व में पाकुड़ जिले ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास और जनजातीय सांस्कृतिक संरक्षण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद जिले ने जनजातीय जीवन को समृद्ध बनाने हेतु अनेक नवाचारों की शुरुआत की, जिसके परिणामस्वरूप आज यह जिला राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पहचाना जा रहा है।

इस अवसर पर उपायुक्त ने यह सम्मान पूरे पाकुड़ जिला प्रशासन, समर्पित अधिकारियों, कर्मठ टीम और सबसे बढ़कर, जिले के जनजातीय समुदाय को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि —
“यह सम्मान हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। यह दिखाता है कि जब जनसेवा में निष्ठा, नवाचार और सामूहिक प्रयास जुड़ते हैं, तो किसी भी संसाधन की कमी सफलता के मार्ग में बाधा नहीं बन सकती।”
जिलेभर में इस उपलब्धि पर प्रसन्नता की लहर दौड़ गई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, युवा समूहों और आम नागरिकों ने उपायुक्त महोदय को हार्दिक बधाई दी है।
यह उपलब्धि न केवल पाकुड़ जिले के लिए, बल्कि पूरे झारखंड राज्य के लिए गर्व और प्रेरणा का प्रतीक है — जो यह संदेश देती है कि “संकल्प, नवाचार और जनसहभागिता से ही समावेशी विकास संभव है।”