गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
झारखंड का पाकुड़ जिला एक बार फिर राष्ट्रीय फलक पर अपनी अलग पहचान बनाने में सफल हुआ है। नीति आयोग द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित प्रतियोगिता “Use Case for NITI for State” में पाकुड़ जिले ने फाइनेंसियल इन्क्लूजन एवं स्किल डेवलपमेंट (Financial Inclusion & Skill Development) श्रेणी में पूरे देश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। यह उपलब्धि न केवल जिले बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है।

इस सम्मान के तहत पाकुड़ के उपायुक्त श्री मनीष कुमार को 09 अक्टूबर 2025 को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA), मसूरी में आयोजित भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार पाकुड़ जिले में वित्तीय समावेशन, कौशल विकास और नवाचार के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना का प्रतीक है।

उपायुक्त मनीष कुमार ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि—
“यह सम्मान पाकुड़ की पूरी टीम, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। सीमित संसाधनों के बावजूद यदि दृढ़ इच्छाशक्ति, बेहतर योजना और टीमवर्क हो तो उत्कृष्ट परिणाम संभव हैं। यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है।”
उन्होंने आगे कहा कि यह सम्मान जिले के विकास के प्रति समर्पण और नवाचार की भावना को और सशक्त करेगा। साथ ही उन्होंने इस सफलता के लिए जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, प्रखंड स्तरीय कर्मियों तथा सहयोगी संस्थाओं को हार्दिक बधाई और धन्यवाद भी दिया।

पाकुड़ जिले को यह सम्मान वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) के तहत बैंकिंग सेवाओं के विस्तार, स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण, डिजिटल पेमेंट प्रोत्साहन और कौशल विकास कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रदान किया गया है। जिले द्वारा नवाचार के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयासों की भी नीति आयोग ने विशेष रूप से सराहना की।

इस राष्ट्रीय उपलब्धि से न केवल जिला प्रशासन का मनोबल बढ़ा है, बल्कि पाकुड़ के नागरिकों में भी हर्ष और गर्व की भावना व्याप्त है। यह सम्मान इस बात का प्रमाण है कि सुदूरवर्ती जिले भी अपने परिश्रम और समर्पण से देशभर में अपनी अलग पहचान बना सकते हैं।