जिले में सुरक्षा, स्वच्छता और शांति व्यवस्था को लेकर दिए गए कड़े निर्देश
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
दीपावली, काली पूजा एवं छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्वों को शांति, सौहार्द और सुरक्षा के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ पूजा समिति प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बैठक में मुख्य रूप से वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग, उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, अपर समाहर्ता गौतम भगत, सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।

त्योहारों में शांति और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता: उपायुक्त
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि “आगामी पर्वों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में मनाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों और अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में लाइसेंस प्राप्त पूजा समितियों की जानकारी अद्यतन रखें और उनसे निरंतर संवाद बनाए रखें।
प्रत्येक पूजा पंडाल में लाइटिंग, अग्निशमन यंत्र, विद्युत सुरक्षा, वॉलिंटियर व्यवस्था और यातायात नियंत्रण की समुचित तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया।

संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से होगी निगरानी
उपायुक्त ने कहा कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी और सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन भी तेजी से किया जा रहा है।
जिला और पुलिस प्रशासन आपसी समन्वय के साथ चौकस रहेगा ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
काली पूजा और दीपावली को लेकर विशेष दिशा-निर्देश
काली पूजा के अवसर पर साहिबगंज नगर क्षेत्र में निकलने वाले मां काली के विशाल जुलूसों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने पूजा समितियों से रस्सा, लाइटिंग, एवं वालंटियरों की समुचित व्यवस्था करने को कहा।
साथ ही नगर परिषद एवं पथ निर्माण विभाग को जुलूस मार्गों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, और ट्रैफिक नियंत्रण की तैयारी सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।
स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन के लिए अलर्ट मोड पर रहेगा जिला प्रशासन
उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि दीपावली के दौरान किसी भी आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने कहा कि एंबुलेंस सेवा सक्रिय रहेगी, बर्न वार्ड में चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित की जाए और सभी चिकित्सक अलर्ट मोड पर रहें।
इसी प्रकार अग्निशमन विभाग को भी फायर ब्रिगेड वाहन एवं कर्मियों को पूर्ण तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी आकस्मिक घटना पर त्वरित नियंत्रण पाया जा सके।
जनसहयोग से ही सफल होगा पर्व आयोजन
उपायुक्त हेमंत सती ने जिलेवासियों और सभी पूजा समितियों से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पर्वों को शांति, स्वच्छता और सद्भाव के साथ मनाएँ।
उपायुक्त ने कहा —
“जिलेवासियों की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च जिम्मेदारी है, जिसे हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभाएँगे।”
बैठक के अंत में उपायुक्त ने सभी उपस्थित अधिकारियों, पूजा समिति प्रतिनिधियों और जिलेवासियों को दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व की अग्रिम शुभकामनाएँ दीं और सभी से अपील की कि वे स्वच्छता, शांति और आपसी भाईचारे के साथ पर्वों का आनंद लें।