साहिबगंज उपायुक्त के नाम से बनाई गई नकली प्रोफाइल के जरिए मांगी जा रही व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
जिला प्रशासन, साहिबगंज की ओर से आम नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की गई है। प्रशासन के संज्ञान में यह मामला आया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उपायुक्त हेमन्त सती के नाम से “DC Sahibganj, Hemant Sati” अथवा इसी प्रकार के फर्जी फेसबुक पेज/प्रोफाइल बनाकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। इन फर्जी प्रोफाइलों के माध्यम से नागरिकों से व्यक्तिगत जानकारी, बैंक विवरण, OTP और अन्य वित्तीय सूचना प्राप्त करने की साजिश की जा रही है।

जिला प्रशासन ने बताया है कि यह सोशल मीडिया आधारित साइबर अपराध का स्पष्ट उदाहरण है और नागरिकों को ऐसी किसी भी मांग पर तुरंत सावधान हो जाना चाहिए।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया —
“उपायुक्त हेमन्त सती या जिला प्रशासन, साहिबगंज किसी भी परिस्थिति में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए किसी से धनराशि, बैंक विवरण, OTP या व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगते। नागरिक ऐसे संदेशों पर कतई भरोसा न करें।” – जिला प्रशासन, साहिबगंज
क्या करें – प्रशासन ने जारी किए दिशा-निर्देश
✔ फर्जी पेज/मैसेज को तुरंत रिपोर्ट और ब्लॉक करें — फेसबुक पर “Report” विकल्प का उपयोग करें
✔ किसी भी वित्तीय अनुरोध पर कोई जानकारी न दें — बैंक डिटेल्स, OTP, UPI PIN, पासवर्ड किसी से साझा न करें
✔ ऐसे संदेशों का स्क्रीनशॉट सुरक्षित रखें और
• जिला जनसंपर्क कार्यालय
• निकटतम थाना
• या साइबर सेल
को यथाशीघ्र सूचित करें
प्रशासन की अपील — जागरूक बनें, साइबर अपराधियों से सतर्क रहें
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी सूचना को सत्यापित किए बिना उस पर कार्रवाई न करें। आधिकारिक जानकारी केवल जिला प्रशासन के प्रमाणित सोशल मीडिया हैंडल या आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें। संदेह होने पर सीधे प्रशासन से संपर्क करना सबसे सुरक्षित उपाय है।
