गोपाल शर्मा
झारखण्ड/ साहेबगंज
खेलों को प्रोत्साहित करने और जिले के खिलाड़ियों को राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का अवसर देने के उद्देश्य से खेलो झारखंड 2025-26 जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आज साहिबगंज के सिद्धो कान्हो स्टेडियम में भव्य उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर पूरे स्टेडियम का वातावरण उत्साह और जोश से भर गया। छात्र-छात्राओं की टोली ने रंग-बिरंगे परिधानों में मार्च पास्ट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उद्घाटन समारोह में बच्चों की मुस्कुराती चेहरे और मैदान में गूंजते नारों ने खेलो महोत्सव को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त हेमंत सती, विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, कार्यपालक दंडाधिकारी-सह-जिला खेल पदाधिकारी पवन कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी साहिबगंज बासुकीनाथ टुडू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इसके उपरांत विद्यालय की छात्राओं ने सभी अतिथियों का पौधा भेंटकर अभिनव तरीके से स्वागत किया। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ-साथ खेल और प्रकृति के बीच सामंजस्य का प्रतीक भी रही। इसके पश्चात मशाल प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया गया, जिससे पूरा स्टेडियम गगनभेदी तालियों से गूंज उठा।
तीन दिनों तक चलेगी प्रतियोगिता
जिला स्तरीय यह प्रतियोगिता तीन सितंबर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए छात्र-छात्राएं अलग-अलग खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उद्घाटन दिवस पर बैंड प्रतियोगिता, एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाएं एवं रस्साकशी (टग ऑफ वार) का आयोजन किया गया। वहीं अगले दिन कबड्डी प्रतियोगिताओं का रोमांच देखने को मिलेगा।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपायुक्त हेमंत सती ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा “साहिबगंज जिले के खिलाड़ियों में अपार प्रतिभा है। हमें राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर एक नई मिशाल कायम करनी है। खेल से अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास होता है। खेलो झारखंड जैसी प्रतियोगिताएं बच्चों को न केवल राज्य स्तर बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करती हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि साहिबगंज के खिलाड़ी आने वाले समय में राज्य ही नहीं, बल्कि देश का नाम भी रोशन करेंगे।”
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा ने कहा कि “खेल शिक्षा का अभिन्न हिस्सा है। यह न केवल शारीरिक विकास को सुनिश्चित करता है बल्कि कठिनाइयों से जूझने और जीवन में संघर्ष करने की शक्ति भी प्रदान करता है। खेल व्यक्ति के भीतर आत्मविश्वास और सहयोग की भावना का संचार करता है। मैं सभी खिलाड़ियों से अपील करता हूँ कि वे पूरे समर्पण और ईमानदारी के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लें और साहिबगंज जिले का मान बढ़ाएं।”
बैंड प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
उद्घाटन दिवस पर आयोजित बैंड प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी तालमेल और लय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। परिणाम की घोषणा करते हुए निर्णायकों ने बताया कि प्रथम स्थान सी.एम.एस.ओ.ई. कस्तूरबा विद्यालय, साहिबगंज, द्वितीय स्थान पीएम श्री कस्तूरबा विद्यालय, बोरियो, तृतीय स्थान कस्तूरबा विद्यालय, उधवा वहीं विजेता टीमों को स्मृति चिह्न और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का मिलेगा अवसर
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगे राज्य स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। इस प्रकार यह आयोजन न केवल बच्चों को प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण से रूबरू कराता है, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव भी रखता है।

उत्साह और जोश से गूंजा स्टेडियम
पूरे स्टेडियम में खिलाड़ियों, अभिभावकों और दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चे एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते नजर आए। मैदान में खेलों का रोमांच और स्टेडियम में गूंजते जयकारों ने प्रतियोगिता को महोत्सव का रूप दे दिया।