गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
साहिबगंज पुलिस ने बरहरवा और तीन पहाड़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में बुधवार देर शाम तक चली छापेमारी के दौरान 6 सतीश साइबर तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामला बरहरवा थाना क्षेत्र के कालीतल्ला निवासी सह सीएसपी संचालक शाहनवाज शेख के द्वारा अवैध निकासी की लिखित शिकायत पर पुलिस अधीक्षक साहिबगंज के निर्देश पर अनुसंधान हेतु बड़हरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंगल सिंह जमुदा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोद्दार, थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, तीनपहाड़ थाना प्रभारी शाहरुख, पु०अ०नि० सुदामा सिंह, गुलशन गौरव और सशस्त्र बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर टेक्निकल सेल की मदद से चिह्नित स्थानों में छापेमारी की गई इस क्रम में बरहरवा और तीन पहाड़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में पुलिस टीम की घेराबंदी कर कुल 6 शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया।
मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंगल सिंह जमुदा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान अब तक कुल 6 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है जिसमें 24 वर्षीय पवन रामानी, पिता दुर्गा रामानी सा० कहारपाड़ा, 27 वर्षीय शेखर रामानी उर्फ चंद्रशेखर रामानी, पिता सोमनाथ रामानी सा० प्रोफेसर कॉलोनी, 24 वर्षीय नीरज कुमार, पिता नवीन प्रसाद सा० कालीतल्ला, 20 वर्षीय अमित कुमार वर्मा, पिता कुंदन कुमार वर्मा सा० स्टेशन चौक सभी बरहरवा के अलावे 30 वर्षीय पप्पू कुमार उर्फ पप्पू रामानी, पिता किशन रामानी सा० तीनपहाड़, एक साहेबगंज निवासी को पड़कर पूछताछ किया गया। पूछ- ताछ के दौरान सभी ने अपने आरोपों को स्वीकार किया. इस क्रम में आरोपियों के पास से oppo/Vivo कंपनी का सात स्मार्टफोन, 6 डेबिट कार्ड, ₹2100 नगद प्राप्त हुए।
इस मामले में उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा लोगों को फर्जी बैंक अधिकारी, कृषि पदाधिकारी और कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर लोन माफी और अनुदान दिलाने के नाम पर ठगी को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में यह पाया गया की आरोपियों द्वारा ₹200000 रुपयों की ठगी को अंजाम दिया गया है आगे और किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है तो उसकी भी जांच की जाएगी।