गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़
पाकुड़ जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पाकुड़ (मुफस्सिल) थाना क्षेत्र के ग्राम किस्मत लखनपुर में हुई मकबुल शेख की गोली मारकर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस संबंध में दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 07 मिमी की पिस्तौल (सिल्वर रंग) और 05 चक्र गोली बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ के निर्देश पर हत्या की घटना के उद्भेदन एवं अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु एसआईटी का गठन किया गया था। इस टीम ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पाकुड़ के नेतृत्व में गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को धर-दबोचा।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों के नाम इस प्रकार हैं —
ललन शेख उर्फ सादिरूल शेख, पिता – दनारूल शेख, सा० लखनपुर, थाना – पाकुड़ (मु०), जिला – पाकुड़।
दनारूल शेख, पिता – स्व० खवाब अली, सा० लखनपुर, थाना – पाकुड़ (मु०), जिला – पाकुड़।
मामला दर्ज:
इस संबंध में पाकुड़ (मुफस्सिल) थाना कांड संख्या–242/2025, दिनांक 01.11.2025, धारा 103(1)/61(2)/3(5) बी.एन.एस. एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बरामदगी:
01 सिल्वर रंग की 07 मिमी पिस्तौल
05 चक्र जीवित गोली
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी रहा है लंबा।
दोनों आरोपी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं।
पाकुड़ (मु०) थाना कांड संख्या–138/2023, दिनांक – 28.06.2023, धारा – 341, 323, 147, 148, 354(बी), 379, 504, 506 भा.दं.वि.
पाकुड़ (मु०) थाना कांड संख्या–04/2023, दिनांक – 05.01.2023, धारा – 323, 341, 354, 379, 504, 506, 307, 34 भा.दं.वि.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए अपराधकर्मियों से गहन पूछताछ जारी है तथा घटना में शामिल अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में छापेमारी अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि जिले में अपराध पर नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है।

