गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में को प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निष्पादन एवं प्रगति की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की।

बैठक में जिले के विभिन्न स्कूलों से प्राप्त आवेदनों, सत्यापन की वर्तमान स्थिति तथा लंबित प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए।
अब तक की प्रगति
- कुल प्राप्त ऑनलाइन आवेदन:45,195
- INO स्तर पर सत्यापित आवेदन:22,407
- DNO स्तर पर सत्यापित एवं समिति द्वारा स्वीकृत आवेदन:22,407
समिति ने सर्वसम्मति से DNO द्वारा सत्यापित 22,407 आवेदनों को छात्रवृत्ति भुगतान हेतु अनुमोदित कर दिया।

उपायुक्त के निर्देश
उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों (BEEOs) एवं संबंधित नोडल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि—
- शेष सभी अपूर्ण/लंबित आवेदनों का सत्यापन हर हाल में 15 दिसंबर 2025 तक पूरा किया जाए।
- पात्र विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति भुगतान सुनिश्चित करना प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति ऐसे बच्चों के लिए संबल है जो आर्थिक वजहों से अपनी शिक्षा जारी रखने में कठिनाई महसूस करते हैं, इसलिए समयबद्ध निष्पादन अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जिला निबंधन एवं परामर्श अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

