ठाकुर गंगटी में शिव शक्ति महायज्ञ को ले तैयारी जोड़ों पर——————-झारखंड- ठाकुर गंगटी(गोड्डा) ठाकुर गंगटी प्रखंड मुख्यालय चौक शिव मंदिर के निकट शिव शक्ति महायज्ञ को लेकर सोमवार को श्रद्धालुओं की बैठक हुई।जिसमें यज्ञ के आयोजक त्यागी बाबा द्वारा श्रद्धालुओं के बीच विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।बताया गया कि आगामी एक दिसंबर से इस स्थान पर नौ दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ होगा।यज्ञ को लेकर दश दिनों पूर्व ध्वजारोहण का कार्य कर दिया गया।साथ ही साथ कम समय रहने के कारण जेसीबी मशीन लगाकर यज्ञ स्थल का समतलीकरण भी करा दिया गया।यज्ञ के आयोजक त्यागी बाबा ने जानकारी देते हुए बताया कि वे एक अंतरराष्ट्रीय भिखारी हैं। उन्होंने यह शपथ लिया है कि उन्हें अपने जीवन में 500 यज्ञ कराना है। जिसमें कि यह160 वां यज्ञ होगा।करीब छह वर्षों पूर्व इसी प्रखंड क्षेत्र के खरखोदिया गांव के निकट त्यागी बाबा द्वारा यज्ञ कराया गया था।यज्ञ को लेकर ठाकुर गंगटी गांव के साथ-साथ निकटवर्ती गांव के ग्रामीणों में उत्साह देखी जा रही है।और सभी ग्रामीण श्रद्धालु तैयारी में लग गए हैं।यज्ञ मंडप बनकर तैयार हो चुका है।विभिन्न देवी, देवताओं का 25 प्रतिमाओं का भी निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है।कथा मंडप भी विस्तार रूप से बनाया जा रहा है।दो बड़े-बड़े दुकानदार भी अपनी-अपनी दुकान सजा रहे हैं।त्यागी बाबा द्वारा ग्रामीणों को बुलाकर जब ग्रामीणों को यज्ञ की जानकारी दी गई और सहयोग मांगा गया तो ग्रामीण भी तन मन धन से सहयोग करने के लिए तैयार हो गए।टोटो पर बाजा बांधकर प्रचार की जा रही है।और हैंडविल भी वितरित की जा रही है।प्रखंड क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्र के गणमायों के बीच आमंत्रण पत्र भी वितरित की जा रही है। कई गांव में जगह-जगह पर यज्ञ से संबंधित पोस्टर भी चिपकाया गया है। बनारस के प्रचलित आचार्य पंडितों द्वारा यज्ञ संबंधी मंत्र उच्चारण के साथ आहुति दी जाएगी और दिलवाई जाएगी। बनारस से ही कृपा कर प्रचलित दो कथा वाचक भी ज्ञान की वर्षा करने को पधार रहे हैं।नव कुंडीय महायज्ञ में से कौन-कौन यजमान होंगे किन-किन ग्रामीणों का क्या-क्या काम रहेगा। किन के सहयोग से किस प्रकार का काम हो सकता है।यज्ञ प्रवचन को आकर्षक बनाने के लिए किस रूप से कैसे क्या व्यवस्था की जाए इन सभी बारे में विस्तार से चर्चा की गई।चपरी आश्रम में निवास करने वाले प्रचलित जानकार लाल बाबा भी यज्ञ में हर संभव सहयोग कर रहे हैं।बैठक में लाल बाबा,संजीव कुमार ठाकुर,विनय कुमार ठाकुर,पवन कुमार साह,मुंशी पंडित,जय कृष्ण ठाकुर,रंजन कुमार ठाकुर,संजय ठाकुर, कैलाश ठाकुर, राधाकृष्ण ठाकुर,राम बाबा उर्फ बबलू मरांडी,शशांक ठाकुर, रिशु ठाकुर,मुकेश ठाकुर,लोकनाथ ठाकुर, विभास झा,राकेश ठाकुर,रंजीत ठाकुर आदि शामिल थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
ठाकुर गंगटी में शिव शक्ति महायज्ञ को ले तैयारी जोड़ों पर——-
Related Posts
Add A Comment