गोपाल शर्मा
झारखण्ड / साहेबगंज
साहेबगंज अंतर्गत प्रखंड के सभी विभिन्न विद्यालय में स्वीप कोषांग के माध्यम से बच्चों को मतदाता जागरूकता की जानकारी दी।
बच्चों ने 1 जून को होनेवाले लोकसभा चुनाव में अपने माता-पिता के साथ पास पड़ोसी के मतदाताओं से वोट देने की अपील करेंगे। लोकतंत्र में हर वोट किमती है।
इस दिन सभी लोग घर के सारे कामकाज छोड़कर पहले मतदान करें। शिक्षक ने बताया कि लोकतंत्र में एक एक वोट महत्वपूर्ण है। अपने मताधिकार को समझे एवं 1 जून को घर से निकलकर शत प्रतिशत मतदान कर भूमिका निभाएंगे।
मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा की पहले मतदान फिर जलपान, नशे से न नोट से किस्मत बदलेगी वोट से, दम दिखाओ साहिबगंज, आओ मतदान करें आदि नारा बच्चों ने लगाया।