गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
झारखंड सरकार की उद्यान विकास योजना के अंतर्गत सोमवार को साहिबगंज जिले के बरहरवा प्रखंड में चयनित 20 प्रगतिशील किसानोंको मधुमक्खी पालन उपकरणों का वितरण किया गया। यह वितरण उन किसानों को किया गया जिन्होंने तीन दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक किसान को 20 मधुमक्खी बक्से, 20 मधुमक्खी छत्ते, शहद निष्कर्षण यंत्र, एवं अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए गए। इन सामग्रियों के वितरण का उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करना है।

जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन ने बताया कि मधुमक्खी पालन एक ऐसा व्यवसाय है, जिससे किसान कम लागत में अधिक आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और किसानों की आय में सीधा इजाफा होगा।
इस अवसर पर सब्जी प्रसार कार्यकर्ता मुकेश कुमार और प्रगतिशील किसान प्रेम पासवान भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने किसानों को मधुमक्खी पालन के आधुनिक तकनीकों, शहद उत्पादन की गुणवत्ता और बाज़ार से जुड़ाव के प्रभावी तरीकों की विस्तृत जानकारी दी।
कृषक प्रेम पासवान ने कहा कि इस योजना से उन्हें शहद उत्पादन को व्यावसायिक रूप देने में मदद मिलेगी। “सरकार की इस पहल से न केवल आय बढ़ेगी, बल्कि गांवों में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे,” उन्होंने कहा।
जिला प्रशासन का यह प्रयास उद्यानिकी आधारित आजीविका को बढ़ावा देने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।
