बोरियो में आयोजित कार्यक्रम में विधायक धनंजय सोरेन हुए मुख्य अतिथि
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
बोरियो प्रखंड मुख्यालय में आज जनता दरबार सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बोरियो विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक धनंजय सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि अपर समाहर्ता श्री गौतम भगत विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच साझा किए।

कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक श्री सोरेन ने उपस्थित आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं। जनता द्वारा रखी गई विभिन्न जनसमस्याओं पर उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना है।

इस अवसर पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों को परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान—
- अबुआ आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों को आवास संबंधी दस्तावेज सौंपे गए।
- पेंशन योजना के तहत पात्र लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
- नव चयनित सेविका एवं सहायिका को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
- मनरेगा योजना के तहत परिसंपत्तियों का वितरण कर लाभार्थियों को सशक्त किया गया।
- शिक्षा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।
- जेएसएलपीएस के तहत आजीविका सखी मंडल को ₹28 लाख का चेक प्रदान किया गया।

इसके साथ ही, कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की ओर से जनसेवा स्टॉल लगाए गए, जिनमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर अपनी शिकायतें एवं आवेदन दर्ज कराए।

कार्यक्रम में ग्रामीण जनता, जनप्रतिनिधि, पंचायत स्तर के पदाधिकारी और कई विभागीय अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

विधायक धनंजय सोरेन ने कहा कि ऐसे जन-कल्याणकारी आयोजन सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम हैं। इससे जनता और शासन के बीच की दूरी घटती है तथा पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को गति मिलती है।