गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
राजमहल लोकसभा सांसद विजय कुमार हांसदा ने मंगलवार को पाकुड़ जिले के पाकुड़िया प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खजूरडंगाल, महुलपहाड़ी, बासेतकुंडी और लागडुम पंचायत का भ्रमण कर ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया। सांसद ने क्षेत्र की जमीनी समस्याओं की जानकारी ली और शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।

ग्रामीणों ने पेयजल संकट, कृषि से जुड़ी दिक्कतें, सड़क-पुल मरम्मत, बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं अन्य स्थानीय मुद्दों को सांसद के समक्ष रखा। श्री हांसदा ने कहा कि—
“जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। विकास योजनाओं को तेज़ी से धरातल पर लाना हमारा संकल्प है, ताकि गांव-गांव तक सुविधाएं पहुंच सकें।”

दौरे के क्रम में सांसद ने DMFT मद से बनने वाली सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि सड़क बनने से प्रखंड के कई गांवों को बेहतर आवागमन का लाभ मिलेगा तथा स्वास्थ्य, शिक्षा और बाजार तक पहुंच आसान होगी। सांसद ने अधिकारियों को परियोजना को समयबद्ध पूरा करने का निर्देश देने की बात भी कही।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने सांसद के प्रयासों की सराहना की और विकास कार्यों में सहयोग का भरोसा जताया।

