गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर सोमवार की संध्या अर्घ्य के समय राजमहल विधायक एम.टी. राजा ने राजमहल नगर क्षेत्र के उत्तर वाहिनी गंगा तट स्थित विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, रोशनी एवं श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़ी तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया।

विधायक ने घाटों पर उपस्थित अधिकारियों एवं नगर परिषद कर्मियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था, जलस्तर नियंत्रण, बिजली व्यवस्था, और स्वच्छता पर ध्यान देने को कहा।

इस अवसर पर विधायक एम.टी. राजा ने कहा कि —
“छठ महापर्व लोक आस्था, अनुशासन और पवित्रता का प्रतीक है। यह पर्व समाज में सामूहिकता और एकता का संदेश देता है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
विधायक ने घाटों पर पूजा-अर्चना करने आए व्रतियों एवं श्रद्धालुओंसे मुलाकात की और उन्हें छठ की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वच्छता और अनुशासन का पालन करते हुए छठ पूजा संपन्न करें।
निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ नगर परिषद राजमहल के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर घाटों पर व्यवस्था का जायजा लिया और छठ व्रतियों के प्रति सहयोग का आश्वासन दिया।


