गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा ने बुधवार को जिला परिसदन (सर्किट हाउस) में जनता से मुलाक़ात कर बिजली, पानी, सड़क व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों से टेलीफोनिक वार्ता की और समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि जनता की समस्या ही उनकी प्राथमिकता है और वे हर मसले का त्वरित निदान सुनिश्चित करेंगे।

सांसद से मुलाक़ात के दौरान जिले भर से आए कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति में अनियमितता, पेयजल संकट, जर्जर सड़कों, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी समेत कई मुद्दे उठाए। इस पर सांसद हांसदा ने विभागीय निष्क्रियता पर नाराज़गी जाहिर करते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

सर्किट हाउस में हुआ भव्य स्वागत
बैठक की शुरुआत में सर्किट हाउस पहुंचने पर सांसद का स्वागत जिलाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम एवं जिला सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव ने बुके भेंट कर किया। पार्टी पदाधिकारियों ने सांसद को जिले की जमीनी स्थिति से अवगत कराया और संगठनात्मक सरोकारों पर भी चर्चा हुई।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति
बैठक में झामुमो संगठन के विभिन्न प्रकोष्ठों से जुड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से—
केंद्रीय सदस्य पिंकू शेख, केंद्रीय समिति सदस्य उमर फारूक, पोलिना मुर्मू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जोसेफिना हेम्ब्रम, सचिव सुशीला देवी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष कदम रसूल, नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह, जिला संगठन सचिव अनारूद्दीन मियां, मुनिराम मरांडी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रेजाउल शेख सहित सभी प्रखंडों के पदाधिकारी और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने सांसद के समक्ष बदहाल जनसुविधाओं पर अपनी बात रखी और उम्मीद जताई कि अब समस्याओं का समाधान गति पकड़ेगा।
सांसद का आश्वासन
सांसद विजय हांसदा ने कहा—
“जनता की समस्याओं को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाएगा। सड़क, पानी, बिजली और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर जल्द ही ठोस परिणाम दिखेंगे। संबंधित विभागों को निर्देश दे दिया गया है और वे इसकी नियमित मॉनिटरिंग करेंगे।”
कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, जिला सह सचिव कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम, महिला एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी मोर्चा के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम नागरिक उपस्थित थे।

