गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
राजमहल लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय युवा सांसद विजय हांसदा ने बुधवार को जिले के विभिन्न छठ घाटों का दौरा कर व्यवस्था का जायज़ा लिया। उनके साथ झामुमो जिलाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम एवं पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

सांसद ने निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन सुनिश्चित करे। उन्होंने विशेष रूप से घाटों की साफ-सफाई, मार्गों की मरम्मत, पेयजल की उपलब्धता, रोशनी की व्यवस्था, सुरक्षा बलों की तैनाती, गोताखोर दल, तथा मेडिकल टीम की व्यवस्था पर जोर दिया।

सांसद ने कहा—
“छठ महापर्व आस्था, शुद्धता और लोकपरंपरा का प्रतीक है। यह पर्व लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है, इसलिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए।”
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि घाटों के आस-पास स्वच्छ वातावरण, सुचारू यातायात व्यवस्था, बैरिकेडिंग व प्रकाश की समुचित व्यवस्था समय पर पूरी की जाए, ताकि छठ पूजा के दौरान भीड़ प्रबंधन में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
निरीक्षण के दौरान ये रहे मौजूद
इस अवसर पर केंद्रीय समिति सदस्य उमर फारूक, जिला सह-सचिव तरुण मंडल, पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मुसलेउद्दीन शेख, हिरणपुर प्रखंड अध्यक्ष इसहाक अंसारी, नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह, बुद्धिजीवी जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह, युवा जिला उपाध्यक्ष रेजाउल हक, तारकेश्वर भगत, सहित कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं नगर परिषद के कनीय अभियंता संजीत कुमार, प्रमोद नगलिया, इस्माइल रहमान एवं स्थानीय छठ पूजा समिति के पदाधिकारी भी निरीक्षण के दौरान साथ रहे।
स्थानीय लोगों में प्रसन्नता
सांसद द्वारा किए गए इस निरीक्षण और सक्रियता को लेकर स्थानीय लोगों एवं छठ समितियों में संतोष जताया गया। श्रद्धालुओं ने कहा कि सांसद के हस्तक्षेप से व्यवस्थाओं में और तेजी आएगी तथा व्रतियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित माहौल मिलेगा।

