❇️ राँची :चंपाई सोरेन टाइगर थे अब पिंजड़े में बीजेपी ने कैद कर दिया-इरफान अंसारी
झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्री इरफान अंसारी ने शुक्रवार को प्रदेश के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन को रांची के सर्कस मैदान में बीजेपी में ज्वाइन कराया जा रहा है.उस मैदान में झारखंड का सर्कस लगता है. क्या बीजेपी को कोई और मैदान नहीं मिला था?कांग्रेस नेता इरफान अंसारी के मुताबिक, ‘पूर्व सीएम और आदिवासी नेता चंपाई सोरेन टाइगर थे, लेकिन अब पिंजड़े में बीजेपी ने कैद कर दिया. अब बीजेपी उन पर हंटर चलाएगी.’
मंत्री इरफान अंसारी ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव के बीच चंपाई सोरेन को साथ लेने से बीजेपी को कोई फायदा कोल्हान में नहीं होगा. इस बार भी कोल्हान की सभी 14 सीटें महागठबंधन जीतेगा. चंपाई सोरेन अपनी पार्टी बनाते तो कुछ फायदा भले बीजेपी को हो जाता.
उन्होंने कहा कि कोल्हान के सबसे बड़े आदिवासी नेता रामदास सोरेन हैं. चंपाई की जगह उनको झारखंड सरकार में आज मंत्री बनाया गया है. उनके साथ पूरे झारखंड के आदिवासी हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा.