रांची : आज सीएम हेमंत सोरेन ने सभी डीसी को आदेश जारी किया है ”Ranchi DC तत्काल इस मामले की जाँच करें और दोषी पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उदाहरण स्थापित करें। अन्य सभी ज़िलों के उपायुक्त ध्यान दें – ऐसी कोई कोताही हरगिज़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” दरअसल लंग कैंसर के अंतिम स्टेज के मरीज पत्रकार रवि प्रकाश ने सीएम को एक्स पर अपने पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि ”मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना पर कुछ अफ़सरों और उनके मातहतों के कारण ग्रहण लग रहा है। CM सर, यह थ्रेड प्रिंट कराकर पढ़िए और राँची के लापरवाह ट्रेजरी ऑफिसर और उनके मातहतों पर मरीज़ों की हत्या के प्रयास का आरोप तय कराइए।सर @HemantSorenJMM, कैंसर या दूसरी गंभीर बीमारी में 1-2 दिन की भी देरी मरीज की जान ले सकती है। इसके बावजूद राँची के ट्रेजरी ऑफ़िसर ने सिविल सर्जन दफ़्तर द्वारा इस योजना के तहत भुगतान के लिए 26 जून को भेजे गए अलग-अलग मरीज़ों के करीब 17 लाख के बिल का भुगतान 7 जुलाई तक रोके रखा।उन्होंने न सिर्फ़ भुगतान रोका बल्कि सिविल सर्जन दफ़्तर से अवांछित काग़ज़ात की माँग कर बिल को साजिश के तहत रोका, ताकि भुगतान कराने का अनुरोध कर रहे मरीज़ों के परिजनों से कमीशन की उगाही कर सकें।सर, सिविल सर्जन दफ़्तर की कमेटी उन सभी काग़ज़ात की जाँच के बाद ही मरीज़ों के लिए पैसा आवंटित करती है और वह पैसा सीधे अस्पताल को भेजा जाता है ताकि मरीज का कैशलेस इलाज हो सके। वह पैसा मरीज के व्यक्तिगत अकाउंट में नहीं जाता।इसके बावजूद राँची के ट्रेजरी ऑफ़िसर ने संवेदनशील होने की जगह लापरवाही की। ऐसे अधिकारी को तत्काल बर्खास्त कर उनके ख़िलाफ़ हत्या के प्रयास का FIR दर्ज कराया जाना चाहिए। करीब 15. दिनों से ट्रेजरी में अटका बिल कल 8 जुलाई को तब पास हुआ, जब मैंने इसकी खोज खबर ली।मेरी बीमारी दिमाग में भी फैल गई है। हाल ही में रेडिएशन कंप्लीट कराने के बाद मैं गंभीर रुप से अस्वस्थ हूँ। इसके बाद भी ट्रेजरी केकर्मचारी मुझे कल बार-बार फोन करते रहे कि मैं इसकी शिकायत नहीं करूँ और यह खबर नहीं छपे। जबकि मैंने किसी पत्रकार को यह बात बतायी ही नहीं थी।सर @HemantSorenJMM, मेरी गुज़ारिश है कि इस प्रकरण की जाँच कराएँ और राँची के ट्रेजरी ऑफ़िसर को बर्खास्त कराएँ। ताकि, भविष्य में फिर कोई ऐसी लापरवाही करने की हिम्मत न करे। आपसे उम्मीदें हैं.” सीएम हेमंत सोरेन तक ये पोस्ट जैसे ही पहुंचा उन्होंने बिना कोई देरी किए सभी डीसी को जांच और कारवाई के आदेश जारी कर दिए । खबर ताशफीन मुर्तजा की सीनियर रिपोर्टर करंट खबर न्यूज रांची जोन
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
रांची : आज सीएम हेमंत सोरेन ने सभी डीसी को आदेश जारी किया है ‘
Related Posts
Add A Comment