रांची, संवाददाता।
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) रांची के निदेशक प्रोफेसर राजीव श्रीवास्तव ने शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान प्रोफेसर श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को संस्थान में संचालित शैक्षणिक कार्यक्रमों, पाठ्यक्रमों तथा विभिन्न शोध एवं नवाचार गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि IIIT रांची राज्य ही नहीं बल्कि देश के छात्रों को सूचना प्रौद्योगिकी एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उच्चस्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्यरत है।

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने निदेशक से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने, अनुसंधान कार्यों को और गति देने तथा स्थानीय विद्यार्थियों को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने की दिशा में ठोस पहल करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में संस्थानों को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस मौके पर दोनों के बीच संस्थान के बुनियादी ढांचे, उद्योग-शैक्षणिक सहयोग (Industry-Academia Collaboration) तथा राज्य में युवाओं के लिए रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई।
गौरतलब है कि IIIT रांची देश के अग्रणी तकनीकी संस्थानों में से एक है, जहाँ इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी के विभिन्न पाठ्यक्रमों के साथ-साथ नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।