किसानों को प्रशिक्षण एवं संसाधन उपलब्ध कराने पर रहा जोर
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
जिला उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में एग्री क्लिनिक योजना के अवधि विस्तार से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने जिले में संचालित एग्री क्लिनिक केंद्रों की कार्यप्रणाली और अब तक की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण, कृषि परामर्श तथा आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

उपायुक्त हेमंत सती ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि —
“एग्री क्लिनिक केंद्रों के माध्यम से किसानों तक योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुँचे। प्रशिक्षण और परामर्श कार्यक्रमों में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए तथा किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक और संसाधनों की जानकारी नियमित रूप से दी जाए।”
उन्होंने यह भी कहा कि कृषि क्षेत्र में नवाचार और तकनीकी हस्तक्षेप से ही किसानों की आमदनी में वृद्धि संभव है। इसलिए एग्री क्लिनिक जैसी योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन और प्रभावी निगरानी अत्यंत आवश्यक है।

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला सहकारिता पदाधिकारी महादेव मुर्मू सहित कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग के कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला प्रशासन द्वारा यह भी बताया गया कि आगामी दिनों में किसानों के लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कर उन्हें एग्री क्लिनिक योजना के तहत दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।