गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं, न्यायालयीय मामलों, खनन, सड़क सुरक्षा, सामाजिक कल्याण और भूमि संरक्षण से जुड़ी प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक की शुरुआत माननीय सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालय में लंबित वादों की समीक्षा से हुई। उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को प्रतिशपथ पत्र (अफिडेविट) शीघ्र दायर करने का निर्देश दिया ताकि न्यायालय में लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा किया जा सके।
अवैध खनन और बालू डंपिंग पर सख्त निर्देश
शहर में बालू डंपिंग यार्ड नहीं हटाने पर मालिकों पर होगी FIR – उपायुक्त का निर्देश
जिला टास्क फोर्स (खनन) की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी खनन पट्टों की मापी रिपोर्ट और आर्थिक विवरण शीघ्र समर्पित किए जाएं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि शहर में जगह-जगह अवैध रूप से बनाए गए बालू डंपिंग यार्ड को तत्काल हटाया जाए, अन्यथा संबंधित मालिकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज और राजमहल को इसके लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

सड़क सुरक्षा पर जोर, गड्ढों की मरम्मत के निर्देश
जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि शहर की सड़कों पर बने अनावश्यक गड्ढों को तत्काल भरा जाए और सभी आवश्यक साइनेज बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रमुख स्थलों पर बरिकेडिंग लगाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाने को भी कहा।
“Hit and Run” के मामलों में त्वरित कार्रवाई और रिपोर्टिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।
फॉरेस्ट क्लीयरेंस और कल्याण योजनाओं पर समीक्षा
उपायुक्त ने फॉरेस्ट क्लीयरेंस से संबंधित लंबित प्रस्तावों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
कल्याण विभाग की समीक्षा में साइकिल वितरण योजना की प्रगति पर असंतोष जताते हुए उपायुक्त ने गति लाने को कहा।
15 नवंबर तक भरेंगे सेविका-सहायिका के रिक्त पद
समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने राष्ट्रीय पोषण माह-2025 के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित गतिविधियों की सराहना की।
उन्होंने सभी प्रखंडों में सेविका और सहायिका के रिक्त पदों को 15 नवंबर से पहले भरने का निर्देश दिया। साथ ही, नव निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्रों और आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।
भू-सम्पदा और जल संरक्षण पर चर्चा
भूमि संरक्षण विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने निर्मित तालाबों और चेक डैमों की उपयोगिता और रखरखाव पर चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज अमर जॉन आईन्द, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल सदानंद महतो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी, सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।