लोकायुक्त व मानवाधिकार आयोग से संबंधित मामलों की समीक्षा, उपायुक्त ने दिए त्वरित निष्पादन के निर्देश
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को जिला सामान्य शाखा की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री हेमंत सती ने की।

बैठक में मुख्य रूप से लोकायुक्त तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से प्राप्त मामलों की प्रगति की समीक्षा की गई। सामान्य शाखा प्रभारी सुनीता किस्कू ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि—
लोकायुक्त से संबंधित कुल 55 मामले जिला प्रशासन को प्राप्त हुए थे, जिनमें से 54 मामलों का सफल निष्पादन किया जा चुका है, जबकि 1 मामला अब भी लंबित है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से संबंधित कुल 49 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से 43 मामलों का निष्पादन कर लिया गया है तथा 06 मामले वर्तमान में लंबित हैं।

उपायुक्त हेमंत सती ने समीक्षा के उपरांत संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि लंबित मामलों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने पदाधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा पारदर्शिता के साथ कार्य करने पर बल दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता सभी विभागों में प्राप्त मामलों का शीघ्र, निष्पक्ष एवं प्रभावी समाधान करना है ताकि आमजन का भरोसा शासन-प्रशासन पर और मजबूत हो।
बैठक में सामान्य शाखा प्रभारी सुनीता किस्कू के साथ-साथ विभिन्न अनुभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित रहे।
जिला सामान्य शाखा की समीक्षात्मक बैठक संपन्न
लोकायुक्त व मानवाधिकार आयोग से संबंधित मामलों की समीक्षा, उपायुक्त ने दिए त्वरित निष्पादन के निर्देश