गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में आज उत्पाद विभाग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गई। बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति, लक्ष्यों की प्राप्ति, तथा अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय पर नियंत्रण की दिशा में की जा रही कार्रवाइयों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि उत्पाद दुकानों में कार्यरत कर्मियों को मानदेय भुगतान में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने संबंधित संवेदकों को निर्देश दिया कि मानदेय भुगतान से संबंधित पत्राचार शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि सभी कर्मियों को समय पर भुगतान सुनिश्चित हो सके।

बैठक में यह जानकारी दी गई कि जिले में अवैध उत्पाद निर्माण और विक्रय में संलिप्त 25 व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें से 16 आरोपी अभी भी फरार हैं। उपायुक्त ने फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस दिशा में पुलिस एवं उत्पाद विभाग के बीच बेहतर समन्वय बनाकर कार्रवाई तेज की जाए।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय पर पूर्ण रोक लगाने के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जाए, ताकि कानून व्यवस्था एवं जनहित प्रभावित न हो। उपायुक्त ने कहा कि जिले में किसी भी परिस्थिति में अवैध उत्पाद कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
बैठक में जिला उत्पाद पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार, उत्पाद इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार राणा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को विभागीय कार्यों में पारदर्शिता एवं तत्परता बनाए रखने का निर्देश दिया।
