गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आज उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में सामान्य शाखा के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों एवं संस्थानों में नियुक्त कर्मियों के चरित्र सत्यापन, मानवाधिकार आयोग तथा लोकायुक्त कार्यालय से संबंधित लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चरित्र सत्यापन से जुड़ी प्रतिवेदन रिपोर्ट निर्धारित समय-सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से भेजी जाए, ताकि नियुक्ति प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब न हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रशासन की प्राथमिकता पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है, इसलिए प्रत्येक अधिकारी अपने स्तर पर तत्परता और जिम्मेदारी से कार्य करें।

उपायुक्त हेमंत सती ने यह भी निर्देश दिया कि मानवाधिकार आयोग एवं लोकायुक्त कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों पर संवेदनशीलता एवं गंभीरता के साथ कार्रवाई की जाए तथा उनकी प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से भेजी जाए। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे हेतु सामान्य शाखा के कर्मियों को विशेष रूप से निर्देशित किया।
बैठक में सामान्य शाखा से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे और अपने-अपने दायित्वों से संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की।
उपायुक्त ने अंत में कहा कि प्रशासनिक कार्यों में दक्षता बढ़ाने के लिए नियमित समीक्षा और समयबद्ध कार्रवाई आवश्यक है। इससे शासन की योजनाओं एवं निर्णयों का तेजी से क्रियान्वयन संभव होगा और जनता को सेवाओं का लाभ सुचारू रूप से मिल सकेगा।

