गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
जिला पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने तथा दुर्घटना प्रबंधन में तेजी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में iRAD/eDAR से संबंधित एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के सभी थाना क्षेत्रों से आए पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को iRAD (Integrated Road Accident Database) एवं eDAR (Detailed Accident Report) पोर्टल के उपयोग, त्वरित डेटा एंट्री तथा दुर्घटना पीड़ितों को शीघ्र मुआवज़ा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। यह सुनिश्चित किया गया कि सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े सभी डेटा को समय पर पोर्टल पर अपलोड किया जाए, ताकि आगे की कानूनी एवं प्रशासनिक कार्रवाई सुचारू रूप से संचालित हो सके।

कार्यक्रम में एल्कोहल ब्रेथ एनालाइज़र मशीन के माध्यम से शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की पहचान एवं जांच की विधि का भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने बताया कि इस तकनीक का सही उपयोग सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इसके अतिरिक्त Hit and Run मामलों के प्रभावी प्रबंधन तथा Good Samaritan (नेक नागरिक) से संबंधित प्रावधानों पर भी विस्तृत दिशा-निर्देश साझा किए गए। अधिकारियों को बताया गया कि नेक नागरिकों को संरक्षण व प्रोत्साहन देना सड़क दुर्घटनाओं में तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
बैठक का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, त्वरित डेटा प्रबंधन और सड़क सुरक्षा उपायों को अधिक सुदृढ़ बनाना था। इस अवसर पर मुख्यालय DSP विजय कुमार कुशवाहा, iRAD/eDAR मैनेजर मनोज कुमार, NIC साहिबगंज तथा जिले के सभी थाना प्रभारियों सहित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
साहिबगंज पुलिस द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता और तकनीकी दक्षता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
