गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज
महिला एवं बाल विकास विभाग, झारखण्ड द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाए जा रहे SANKALP: HEW (Health, Empowerment & Wellness) अभियान का शुभारंभ साहिबगंज जिले के बड़ी लोहंडा स्थित मुख्यमंत्री सारथी योजना एकेडमिक सेंटर में किया गया। इस विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार दास के निर्देशन में हुआ, जिसमें मंथन संस्था, चाइल्ड हेल्पलाइन एवं सखी वन स्टॉप सेंटर ने सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती पूनम कुमारी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों को कानूनी अधिकार, स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर और जागरूक बनाना है। उन्होंने बताया कि यह पहल न केवल महिलाओं और किशोरियों को सशक्त बनाएगी बल्कि समाज में लैंगिक समानता को भी मजबूत करेगी।
प्रदेश के सभी जिलों में यह अभियान आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों और समुदाय स्तर पर संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान पॉक्सो अधिनियम, माहवारी स्वच्छता, प्रजनन स्वास्थ्य, भ्रूण हत्या निषेध, समानता का अधिकार, पोषण सुधार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही प्रतिभागियों को सखी वन स्टॉप सेंटर, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महतारी वंदन योजना और नोनी सुरक्षा योजना जैसी लाभकारी योजनाओं से भी अवगत कराया गया।

विशेषज्ञ टीमों ने महिला उत्पीड़न रोकथाम, बाल विवाह निषेध, पोषण सुधार और आर्थिक आत्मनिर्भरता जैसे मुद्दों पर विशेष जोर दिया। इस क्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर अधिक से अधिक महिलाओं और किशोरियों तक योजनाओं और अधिकारों की जानकारी पहुँचा सकें।
इस अवसर पर संजीव कुमार, अवधेश कुमार, सुनैना कुमारी, सुविद्या देवी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सफलता हेतु सहयोग प्रदान किया।