गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड, राँची के तत्वावधान में तथा जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, साहेबगंज द्वारा सिद्धो-कान्हू सभागार में एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का भव्य आयोजन किया गया।
इस रोजगार मेले में कुल 12 नामी-गिरामी नियोजक शामिल हुए, जिनमें से 9 निजी क्षेत्र के नियोजक साहेबगंज जिले से संबंधित थे। विभिन्न कंपनियों और संस्थानों द्वारा Accountant, Manager, Sales Executive, OT Assistant, ICU Sister, Development Executive, Mobiliser, GDA Trainer, Machine Operator, Associates, Fitter, Carpenter, Mason, Helper, Digital Mitra, Loan Officer, Receptionist, Trainer सहित अनेक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चलाई गई।

1708 पदों के लिए भर्ती, 127 का चयन
कुल 1708 रिक्तियों के विरुद्ध नियोजन प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान 127 अभ्यर्थियों का चयन नियोजकों द्वारा किया गया, जबकि 198 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट कर आगे की प्रक्रिया हेतु रखा गया। साथ ही, उद्योग विभाग, जेएसएलपीएस एवं आरसेटीआई द्वारा 96 अभ्यर्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार की योजनाओं से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त श्री हेमंत सती ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा “आज का दौर हुनर का दौर है। यदि युवा हुनरमंद बनते हैं, तो उन्हें रोजगार एवं आत्मनिर्भरता दोनों ही प्राप्त होंगे। जिला प्रशासन निरंतर युवाओं को कौशल प्रशिक्षण से जोड़ने और उनके लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराने का कार्य करता रहेगा।”

नियुक्ति पत्र वितरण
रोजगार मेला के दौरान उप विकास आयुक्त, साहेबगंज ने अभ्यर्थियों के बीच 03 नियुक्ति पत्रों का वितरण किया। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि “ऐसे रोजगार मेले भविष्य में भी लगातार आयोजित होते रहेंगे, ताकि जिले के अधिकाधिक युवाओं को अवसर मिल सके।”

इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी सह जिला कौशल पदाधिकारी, श्री मनोज मनजीत ने स्वागत भाषण एवं विषय प्रवेश प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जय प्रकाश सिन्हा (उप व लिपिक), राजीव रंजन कुमार, सुरज मालपहाड़िया, अमित कुमार गुप्ता, राजेन्द्र कुमार, राजहंश, स्किल सेंटर के प्रशिक्षक एवं अन्य कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।
