गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
समाहरणालय स्थित सभागार में उपयुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान मुख्य रूप से थाना वार राजमहल तीन पहाड़,बोरियो एवं बरहेट थाना में 2023 में अधिकतम सड़क दुर्घटना हुई है अतः इन स्थानों में सड़क दुर्घटना काम करने पर चर्चा।
हिट एंड रन मामले की लंबित मामलों पर चर्चा, साहिबगंज जिले के शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने हेतु ट्रैफिक व्यवस्था को वन वे करने पर परिचर्चा। आईआरएडी पोर्टल में लंबित ऑनलाइन डाटा एंट्री पर चर्चा आदि की गई।
बैठक के दौरान सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम से उपायुक्त राम निवास यादव द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी पेट्रोल पंप मालिकों को पत्र के माध्यम से अवगत कराना सुनिश्चित करें कि बिना हेलमेट पहने किसी को भी पेट्रोल यना दें साथ ही उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें की पेट्रोल पंप इसका अनुपालन कर रहा हो।
इस बीच उन्होंने जिला परिवहन पर अधिकारी को ओवर स्पीड वाहनों की समय-समय पर जांच करते हुए जुर्माना लगाने हेतु निर्देशित किया।
साहिबगंज शहर में जाम की समस्या देखते हुए कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। जहां बैटरी रिक्शा परिचालन के संबंध में निर्देशित किया गया कि 2019 के बाद रजिस्टर्ड बैटरी रिक्शा का नंबरिंग सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम से करना सुनिश्चित करें। जबकि समय-समय पर बैटरी रिक्शा के रजिस्ट्रेशन की जांच करें तथा यह भी सुनिश्चित चरण की शहर में तथा जिले में कहीं भी 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे रिक्शा नहीं चला रहे हो।
वही उपायुक्त ने नगर परिषद को निर्माण कार्यों हेतु सड़क पर गिट्टी बालू इत्यादि रखकर मसाला बनाने वाले ठेकेदार या मालिकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम अनुमंडल पदाधिकारी सदर राहुल जैन अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन साह,विभिन्न क्षेत्रों के एसडीपीओ,थाना प्रभारी, जिला परिवहन पदाधिकारी जिला खनन पदाधिकारी विभिन्न क्षेत्रों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।