गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा), रांची के निर्देशानुसार तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहिबगंज श्री अखिल कुमार के मार्गदर्शन में बिजली मामलों के निपटारे हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन आगामी 29 नवम्बर 2025 को किया जाएगा।

इस विशेष लोक अदालत का उद्देश्य उपभोक्ताओं और बिजली विभाग के बीच विवादों का सौहार्दपूर्ण समाधान, आपसी विश्वास एवं सद्भाव की स्थापना तथा न्यायालयों में लंबित मुकदमों की संख्या में कमी लाना है।
इस संदर्भ में आज एक महत्वपूर्ण बैठक माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहिबगंज श्री अखिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठ में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम श्री शेखर कुमार, प्राधिकार के सचिव श्री विश्वनाथ भगत एवं झारखण्ड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL), साहिबगंज के अभियंता उपस्थित रहे।
निर्णय लिया गया कि यह विशेष लोक अदालत मासिक लोक अदालत के साथ आयोजित की जाएगी, और अधिकतम संख्या में मामलों के समाधान का लक्ष्य रखा जाएगा।
पूर्व-लोक अदालत बैठकों की तैयारी
लोक अदालत के सफल संचालन के लिए 24 से 28 नवम्बर 2025 तक पूर्व-लोक अदालत बैठकों का आयोजन किया जाएगा।
इन बैठकों में दोनों पक्षों — उपभोक्ताओं एवं बिजली विभाग — के बीच आपसी सहमति से समाधान के प्रयास किए जाएंगे।
पी.एल.वी. एवं मध्यस्थों की भूमिका
जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बिजली संबंधी मामलों की पहचान कर संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
इस कार्य में पी.एल.वी. (पारा विधिक स्वयंसेवक) – न्याय मित्र सक्रिय रूप से कार्यरत हैं, जो उपभोक्ताओं को जागरूक कर रहे हैं और नोटिस वितरण में सहयोग कर रहे हैं।
साथ ही, मामलों के प्रभावी समाधान हेतु कुशल मध्यस्थों की सेवाएं ली जाएंगी, ताकि दोनों पक्ष बिना लंबी कानूनी प्रक्रिया के एक वैध एवं संतोषजनक समझौते तक पहुँच सकें।
जनता से अपील
माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहिबगंज श्री अखिल कुमार ने जिले के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाएँ।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपने प्री-लिटिगेशन एवं न्यायालय में लंबित बिजली मामलों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहिबगंज या अनुमंडल विधिक सेवा समिति, राजमहल में कार्यालय अवधि के दौरान दाखिल करवा सकते हैं।
संपर्क विवरण
किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहिबगंज से मोबाइल नंबर 9471521725 या ईमेल dlsasahibganj@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
श्री कुमार ने कहा कि –
“यह विशेष लोक अदालत बिजली उपभोक्ताओं के लिए अपने विवादों को आपसी सहमति से सुलझाने का एक सुनहरा अवसर है। लोग इस पहल का लाभ उठाएँ और अपने मामलों का शीघ्र निस्तारण करवाएँ।”
