गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
बोरियो प्रखंड के ग्राम मदनशाही में मिजिल्स (खसरा) के दो पुष्ट मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीकाकरण महाअभियान चलाया। सिविल सर्जन साहिबगंज, डॉ. रामदेव पासवान के निर्देश पर शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य संक्रमण पर नियंत्रण, बच्चों को सुरक्षित करना और समुदाय को मिजिल्स–रूबेला टीकाकरण (MR Vaccine) के महत्व के प्रति जागरूक करना रहा।
अभियान के दौरान मदनशाही, बड़ा तौफीर, गोपाल चौकी और खुटहरी समेत प्रभावित क्षेत्रों में कुल 8 विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। इसमें स्वास्थ्यकर्मियों ने घर-घर जाकर अभिभावकों को मिजिल्स के लक्षण, बचाव और टीकाकरण की अनिवार्यता के बारे में जानकारी दी। इस पहल से कुल 247 बच्चों को MR वैक्सीन का लाभ मिल सका।

ग्रामीणों के बीच सामुदायिक बैठकों का आयोजन कर यह संदेश दिया गया कि “टीकाकरण ही मिजिल्स जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।”
इस महाअभियान को सफल बनाने में सहिया, सहिया साथी, एएनएम, सीएचओ, बीटीटी, एमपीडब्ल्यू, बीपीएम और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बोरियो की सक्रिय भूमिका रही। साथ ही, सहयोगी संस्थाएं SCHOOL संस्था (CSO–UNICEF) और WHO ने तकनीकी एवं प्रबंधन स्तर पर महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रभावित और आसपास के क्षेत्रों में लगातार सर्वेक्षण एवं निगरानी कार्य जारी रहेगा। छूटे हुए बच्चों की पहचान कर उन्हें भी टीकाकरण से आच्छादित किया जाएगा। साथ ही व्यापक जागरूकता अभियान के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाए।
अभियान की सफलता ने एक बार फिर यह साबित किया है कि सामूहिक प्रयास, त्वरित कार्रवाई और समुदाय की भागीदारी से मिजिल्स जैसी संक्रामक बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है।