गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के सख्त पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला परिवहन कार्यालय, पाकुड़ की ओर से शनिवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने स्वयं किया।

जांच के दौरान परिवहन विभाग की टीम ने सड़क पर चल रहे वाहनों की सघन जांच की। इस क्रम में अवैध रूप से संचालित टोटो एवं ऑटो, बिना नंबर प्लेट वाले वाहन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना हेलमेट तथा ओवर स्पीडिंग जैसे मामलों में कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान कुल 08 टोटो और 12 मोटरसाइकिलों पर यातायात नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज करते हुए ₹18,500 का ऑनलाइन जुर्माना वसूला गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मिथिलेश कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में परिचालित सभी टोटो एवं ऑटो चालकों को पूर्व में निर्देश दिया गया था कि 31 अक्टूबर 2025 तक अपने वाहनों का रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस और निर्धारित ड्रेस कोड (टोटो चालकों के लिए नीला, ऑटो चालकों के लिए खाकी) अनिवार्य रूप से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि अब 01 नवंबर 2025 से नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा। इन अभियानों में अवैध या असुरक्षित ढंग से संचालित वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
श्री चौधरी ने सभी वाहन चालकों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें, यातायात नियमों का पालन करें, ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन दस्तावेज सदैव अपने साथ रखें तथा वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।
उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य किसी को दंडित करना नहीं, बल्कि जन जागरूकता के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में विशेष जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा।

