गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़
आजाद हिंदुस्तान के 75 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज जिले के रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने तिरंगे को सलामी देते हुए ध्वजारोहण किया तथा परेड को सलामी भी दी। इस दौरान मंत्री आलमगीर आलम ने संबोधित करते हुए कहा कि मंच पर उपस्थित उपायुक्त, पाकुड़, पुलिस अधीक्षक, पाकुड़, उप विकास आयुक्त, पाकुड़, अनुमंडल पदाधिकारी, पाकुड़, जिले के अन्य पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, मीडिया के साथियों एवं मेरे प्रिय पाकुड़वासियों। सर्वप्रथम आप सभी को मेरी ओर से 75वें गणतंत्र दिवस की ढेर सारी बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ। जैसा की आप सभी को ज्ञात है कि पूरा देश आज पूरे हर्षोल्लास के साथ भारतीय गणतंत्र की 74वीं सालगिरह मना रहा है। आज के दिन 26 जनवरी 1950 को देश में भारतीय संविधान लागू किया गया था एवं हमें कई संवैधानिक अधिकार प्राप्त हुए थे। आज का दिन हम भारतीयों के लिए एक गौरवशाली दिन है। इन 74 वर्षों की यात्रा के दौरान देश ने काफी तरक्की की है। वर्ष 2000 में हमारा झारखण्ड राज्य अस्तित्व में आने के पश्चात् आज हमारी गठबंधन की सरकार चल रही है। इस सरकार का मुख्य लक्ष्य एवं परम कर्त्तव्य झारखण्डवासियों का सर्वांगीण एवं सतत विकास है। इसके तहत समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लक्षित कर उनके सहभागिता से हम योजनाएँ तैयार करते है तथा उन योजनाओं का पूरा लाभ उन्हें मिले, इसका भी भरोसा के साथ व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करते है। इसके लिए आज सरकार खुद चलकर उसके द्वार पर पहुँचती है एवं उनका हक उन्हें प्रदान करने की व्यवस्थाएँ करती है। इसी व्यवस्था की कड़ी के तहत दिनांक- 24 नवम्बर 2023 से 26 दिसम्बर 2023 तक आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार जैसी महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का संचालन राज्य की सभी पंचायतों में कराया गया।
इससे राज्य की जनता, विशेषकर दूरस्थ क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को भरपुर फायदा हुआ। पाकुड़ जिला अन्तर्गत सभी 128 पंचायतों एवं नगरपालिका के सभी वार्डो में इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों द्वारा अपने कार्यों से संबंधित कुल-01 लाख 81 हजार 75 आवेदन समर्पित किये गये जिसमें 69 हजार से अधिक आवेदनों का निष्पादन करते हुए संबंधितों को लाभ प्रदान किया जा चुका है।
आवास एवं रोजगार सृजन के मामले में भी हमारा प्रयास काफी सार्थक रहा है। जिला में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना (MGNREGA), कौशल विकास योजना एवं अन्य रोजगारोन्मुख योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण बेरोजगारी को दूर करने एवं रोजगार सृजन करने का हमारा गंभीर प्रयास जारी है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना (MGNREGA) के तहत अब तक लक्षित कुल 25 लाख 15 हजार मानव दिवस के विरूद्ध कुल 25 लाख 55 हजार 05 सौ 30 मानव दिवस का सृजन किया गया है जो निर्धारित लक्ष्य से भी अधिक है। इसमें से 01 हजार 06 सौ 36 परिवारों को 100 दिन का रोजगार तथा 57 हजार 06 सौ 24 परिवारों को रोजगार मुहैया कराया गया है।
आवास विहिन लोगों को पक्का आवास उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता अन्तर्गत है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लोगों को आवास उपलब्ध कराया जा रहा था। परन्तु वर्तमान में उक्त योजना के तहत केन्द्र सरकार से आवंटन प्राप्त नहीं होने के कारण यह योजना अधर में लटक गयी। परन्तु हमारी सरकार द्वारा संवेदनशीलतापूर्वक विचार करते हुए अबुआ आवास योजना प्रारंभ किया गया जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब गृह विहिन लोगों को पक्का आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। पाकुड़ जिला में ऐसे 06 हजार 06 सौ 49 योग्य लाभुकों को आवास की स्वीकृति दी जा रही है।
राज्य सरकार द्वारा विधवा महिलाओं, बाढ़, भूकम्प, भूस्खलन, ओला वृष्टि, आगजनी, हाथी के प्रकोप तथा प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित महिलाओं को आवास उपलब्ध कराने हेतु बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर आवास योजना चलाई जा रही है जिसके तहत् इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राप्त लक्ष्य कुल- 330 आवास के विरूद्ध कुल 309 आवासों को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है तथा इसमें से 62 ईकाई आवासों को पूर्ण भी कर लिया गया है। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत् ग्रामीणों के आय में वृद्धि के उद्देश्य से पाकुड़ जिला अन्तर्गत कुल 1370 एकड़ भूमि में फलदार एवं इमारती पौधों का रोपण किया जा चुका है। वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों में खेल मैदान निर्माण का लक्ष्य के विरूद्ध पाकुड़ जिला में कुल-272 योजनाएँ क्रियान्वित है जिसमें से 129 योजनाओं को पूर्ण करा लिया गया है। जिसका लाभ पाकुड़ वासियों को मिल रहा है। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत् गरीब बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कर जीवन-यापन के लिए अनुदानित दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष में 55 लाभुकों के बीच ऋण का वितरण किया जायेगा।
महिला सशक्तिकरण, महिलाओं का सामाजिक, आर्थिक उत्थान एवं उनकी उन्नति तथा सर्वांगीण विकास अति आवश्यक है। देश की आधी आबादी के विकास के बिना हम जिला, राज्य एवं देश के विकास की परिकल्पना नहीं कर सकते है। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए JSLPS द्वारा उनको विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिला में महिला कृषकों की आजिविका की गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु “चास-हाट” योजना अन्तर्गत 84 लाभुकों के बीच वेज कार्ट वितरण किया गया है।
“फुलो-झानों आशिर्वाद अभियान” सरकार की अतिमहत्त्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत मजबूरीवश हड़िया-दारू बेचने के कारोबार में लगी महिलाओं को 25 हजार रूपया तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराकर दूसरे सम्मानजनक आजिविका के साधन से स्वरोजगार हेतु जोड़ा जा रहा है।
महिलाओं, किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु “महिला किसान लखपति दीदी” योजना के अन्तर्गत 741 सी०आर०पी० दीदीयों का प्रशिक्षण कराया गया है, ये सी०आर०पी० दीदीयाँ जिले में लगभग 20 हजार किसान दीदीयों को लखपति किसान बनाने में मद्दगार साबित होगी।
जेंडर आधारित हिंसा एवं भेदभाव को रोकने हेतु जिले के सभी छः प्रखण्डों में Gender Resource Center (GRC) का गठन किया जा रहा है जिसके लिए चयनित संकुल संघों को 5-5 लाख की राशि आवंटित की जा चुकी है।
अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण पथ क्षेत्र के विकास में रीढ़ का कार्य करती है। आवागमन की सुविधा के लिए सड़कों एवं पुलों का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु सरकार कृत संकल्पित है। सरकारी प्रयासों से सुदरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र भी प्रखण्ड एवं जिला मुख्यालयों से जुड़ चुका है। दुर्गम क्षेत्रों में भी सड़कों का जाल बिछ रहा है। आवागमन को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल, पाकुड़ द्वारा नये पथों का निर्माण एवं पथों का उन्नयन तथा कई बड़े एवं छोटे-छोटे पुल एवं पुलिया का निर्माण कर जिला में आवागमन को सुलभ बनाया जा रहा है।
सीमपुर-राधानगर पथ का पुनर्निर्माण, प्यादापुर-हिरानंदपुर बायपास पथ का पुनर्निर्माण तथा कजलादाहा-पाकुड़िया पथ पर नदी पर उच्च स्तरीय सेतु का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उसी प्रकार ईशाकपुर- मनिरामपुर-चांदपुर पथ का पुनर्निर्माण, चेंगाडांगा-हमरूल बंगाल सीमा तक पथ का पुनर्निर्माण, खक्सा-लक्खीजोल-जामसोल पथ का पुनर्निर्माण कार्य प्रगति पर है।
मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अन्तर्गत कुल 4333.426 लाख की लागत से विभिन्न प्रखण्डों में बनने वाले 10 उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रखण्डों में अन्य 15 पुल प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में पाकुड़ जिला अन्तर्गत विभिन्न प्रखण्डों में कुल 18 पथों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है जिसकी कुल लम्बाई-44.691 किलोमीटर है। जबकि इस वर्ष 12 विभिन्न पथों का निर्माण कराया जा चुका है एवं 18 पथों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन पूर्ण एवं अपूर्ण पथों की कुल स्वीकृत लम्बाई-96.719 किमोमीटर है।
खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए पाकुड़ जिला अन्तर्गत फुटबॉल हेतु आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र एवं वॉलीबॉल तथा कबड्डी हेतु डे-बोर्डिंग खोला जा रहा है। इससे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की प्रतिभा और निखरेगी तथा उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तरों पर खेलने का अवसर प्राप्त होगा।
जिला में जुट उद्योग निर्माण के लिए मैं लगातार प्रयासरत रहा हूँ। इस उद्योग से सीधे रूप से बड़ी संख्या में यहाँ के जुट कृषकों को लाभ पहुँचेगा तथा उसका आर्थिक उत्थान भी होगा। इसके लिए 4.50 एकड़ सरकारी भूमि मौजा-दादपुर में चयन कर उसका हस्तानांतरण भी करा लिया गया है तथा आगे का काम जारी है। आर्थिक रूप से पिछड़े एवं असहाय लोग के उत्थान एवं जीविका पालन करने के लिए कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा विभिन्न समावेशी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। इसके तहत विभिन्न पेंशनों यथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना, आदिम जनजाति पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना, HIV/AIDS पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना एवं राज्य सरकार की महत्त्वपूर्ण सर्वजन पेंशन योजना से जिले के कुल- 01 लाख 11 हजार 03 सौ 97 पेंशनधारियों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।
इसके अलावा भी भिन्न-भिन्न योजनाओं के माध्यम से जिले वासियों के सर्वांगिण विकास हेतु सरकार सार्थक कदम उठा रही है। इन सभी आशाओं और नई उम्मीदों के साथ, मैं पुनः गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर इस माटी के वीर सपूतों को याद करते हुए नमन करता हूँ और एक बार फिर से आप सबको गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देता हूँ। मैं सभी जिले वासियों एवं राज्य वासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करता हूँ।