युवा प्रतिभाओं ने दिखाई खेल कौशल, फुटबॉल, लंबी कूद और दौड़ में जमकर हुई प्रतिस्पर्धा
गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के “मेरा युवा भारत (माय भारत)” अभियान के तहत साहिबगंज जिले के बोरियो और साहिबगंज प्रखंडों में आज प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के दर्जनों खिलाड़ी उत्साहपूर्वक शामिल हुए और अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दामिन भिट्ठा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुरेश पहाड़िया, JSLPS के सदस्य अमित मालतो, ग्राम प्रधान प्रांसिसी टुडू और जॉर्ज मुर्मू उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत फुटबॉल मैच से की।
फुटबॉल प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबला
साहिबगंज प्रखंड की ओर से मारीकुट्टी, सिमरिया, अमजोरा और सुंदरा गांव की टीमों ने भाग लिया, जबकि बोरियो प्रखंड से तेतरिया, असंबोना, चंपा पहाड़ और कॉलेज हॉस्टल की टीमें शामिल हुईं।
साहिबगंज प्रखंड की प्रतियोगिता में मारीकुट्टी स्पोर्टिंग क्लब ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि जूनियर स्पोर्टिंग क्लब ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
बोरियो प्रखंड की प्रतियोगिता में कॉलेज हॉस्टल की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं रिमझिम स्पोर्टिंग क्लब, दुर्गा टोला ने द्वितीय स्थान पाया।

400 मीटर दौड़ में खिलाड़ियों ने दिखाई दमखम
400 मीटर पुरुष वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में बोरियो प्रखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
इसमें संजय हेंब्रम ने प्रथम स्थान, शाम मुर्मू ने द्वितीय स्थान और बेंजामिन मुर्मू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

खेल भावना और टीम वर्क का मिला संदेश
अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

स्वयंसेवकों का रहा सराहनीय योगदान
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में “माय भारत” के स्वयंसेवक चंदन कुमार और कौशर अंसारी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान पूरे आयोजन में उत्साह और सौहार्द का माहौल बना रहा।