गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज/ बरहरवा
बरहरवा अस्पताल परिसर में साहेबगंज हेल्थ केयर विभाग एवं समाजसेवी सुमन कुमार के सहयोग से एक भव्य रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। शिविर का माहौल उत्साह और सेवा भाव से सराबोर रहा, जिसमें न केवल आम नागरिक बल्कि स्वास्थ्यकर्मी भी सक्रिय रूप से शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक विधि से दीप प्रज्वलन कर बरहरवा के एस.डी.पी.ओ. नितिन खंडेलवाल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कर्मकार एवं समाजसेवी सुमन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने रक्तदान को मानव जीवन की सबसे बड़ी सेवा बताते हुए अधिक से अधिक लोगों को इस मुहिम से जुड़ने की अपील की।

इस अवसर पर बरहरवा के अंचलाधिकारी श्री अनोज कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अरविंद कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता पासवान, डॉ. सरिता टुडू सहित स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शिविर में कुल 27 रक्तवीरों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया, जिनमें से 7 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल थे। सभी रक्तवीरों को समाजसेवा का प्रेरक उदाहरण बताते हुए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान भी विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने रक्तवीरों से मिलकर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि –
“रक्तदान न केवल जरूरतमंद मरीजों के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।”
समाजसेवी सुमन कुमार ने भी रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा –
“रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती, बल्कि यह शरीर को और अधिक स्वस्थ और ऊर्जावान बनाता है। प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि यही सच्ची मानवता की सेवा है।”

शिविर के समापन पर सभी अतिथियों एवं रक्तवीरों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम ने समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया कि सामूहिक सहयोग और सेवा भावना से बड़े से बड़ा कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सकता है।