गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
राजमहल प्रखंड के सभागार कक्ष में आज प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन प्रखंड प्रमुख महोदय की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ परंपरागत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य श्री रणधीर सिंह एवं श्री अब्दुल बारीक, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद यूसुफ सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यशाला के दौरान किसानों को राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से संचालित विभिन्न कृषि एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इनमें प्रमुख योजनाएँ किसान समृद्धि योजना, बीज विनिमय एवं वितरण योजना, धान अधिप्राप्ति योजना, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, झारखंड मिट्टी मिशन योजना, मुद्रा स्वास्थ्य कार्ड योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, बीज परीक्षण योजना, डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं फसल क्षति आकलन इन योजनाओं के माध्यम से किसानों को न केवल आर्थिक सहयोग प्राप्त हो सकेगा, बल्कि उत्पादन क्षमता में भी वृद्धि होगी।

प्रभारी कृषि पदाधिकारी सेवेटेरियन हॉसदा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कैलाश वर्मा, बीटीएम संजय कृष्ण रंजन, एटीएम रूबी खातून एवं एग्रो विलेनिक के प्रखंड समन्वयक निकेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने किसानों को खरीफ मौसम में आधुनिक कृषि तकनीकों के उपयोग, फसल सुरक्षा उपायों, बीज चयन एवं मृदा परीक्षण की महत्ता पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान मित्र, जनसेवक, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं प्रगतिशील किसानों की सहभागिता रही। उपस्थित किसानों ने योजनाओं से जुड़ी जानकारी ध्यानपूर्वक सुनी और विभिन्न पहलुओं पर सवाल भी पूछे, जिनका अधिकारियों ने संतोषजनक उत्तर दिया।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किसानों को खरीफ मौसम में आधुनिक कृषि पद्धतियों एवं सरकारी योजनाओं के लाभों से परिचित कराना था, ताकि वे अधिक उत्पादन कर आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।
