गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़
जिले के आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान और सुशासन को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से उपायुक्त श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याएँ उपायुक्त के समक्ष रखीं।

जनता दरबार के दौरान उपायुक्त ने धैर्यपूर्वक प्रत्येक आवेदक की बात सुनी और उपस्थित शिकायतकर्ताओं को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए सभी आवेदन और शिकायतों की विधिवत जाँच कराकर शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा।
विभिन्न विभागों से संबंधित रही शिकायतें
जनता दरबार में प्राप्त अधिकांश आवेदन भूमि विवाद, अबुआ आवास योजना, भू अर्जन विभाग, शिक्षा विभाग तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित थे। इन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मामले की भौतिक जाँच की जाए और आवेदकों को यथाशीघ्र समाधान उपलब्ध कराया जाए।
शीघ्र समाधान हेतु संबंधित विभागों को दिए आवश्यक निर्देश
उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लें और कार्रवाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्राप्त आवेदन/शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा, ताकि निष्पादन प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से पूरी हो सके।

जनता दरबार से मिला भरोसा
जनता दरबार में आए ग्रामीणों और शहरी नागरिकों ने अपनी समस्याओं को सीधे उपायुक्त के समक्ष रखने के अवसर को सकारात्मक पहल बताया। लोगों ने विश्वास व्यक्त किया कि इस तरह के कार्यक्रमों से उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान होगा और जिला प्रशासन की जनपक्षधरता मजबूत होगी।