गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
भोगनाडीह में आयोजित हूल दिवस समारोह की तैयारी को लेकर उपायुक्त हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने संयुक्त रूप से जायजा लिया।
उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों से हूल दिवस की तैयारी की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उपायुक्त ने पचकठीया में स्थित अमर शहीद सिद्धो -कान्हू मुर्मू स्मृति स्थल, भोगनाडीह के सिद्धो -कान्हू पार्क एवं सिद्धो -कान्हू के वंशजों से मिलकर उनसे आवश्यक जानकारी ली।
उपायुक्त ने विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जिन पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी जा रही हैं, वे लोग सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त ससमय करना सुनिश्चित करेंगे।
इस बीच पेयजल की व्यवस्था, टेंट, पंडाल, एलइडी स्क्रीन, लाभार्थियों के लिए व्यवस्थाएं, वीर शहीद सिद्धो-कान्हू के वंशजों को दी जाने वाली सुविधाएं आदि की व्यवस्था संबंधित आवश्यक और उचित निर्देश दिए।
मौके पर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, सदर एसडीपीओ, एवं संबंधित थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।