गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आज उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 के लिए परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण संबंधी महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। आगामी परीक्षाओं को निष्पक्ष, सुरक्षित एवं नकल-रहित वातावरण में संपन्न कराने की दृष्टि से यह बैठक काफी अहम रही।

बैठक में बताया गया कि जिले में माध्यमिक परीक्षा के लिए 37 परीक्षा केन्द्र तथा इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 16 परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित किए गए हैं। उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि सभी चिन्हित विद्यालयों की भौतिक जांच अनिवार्य रूप से की जाए तथा परीक्षा केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं का सूक्ष्म निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय-सीमा के भीतर पूर्ण कर ली जाएँ, ताकि परीक्षार्थियों एवं परीक्षा संचालन से जुड़े कर्मियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों में कुछ सुविधाओं की कमी पाई जाती है, उसे यथाशीघ्र दूर किया जाए और रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर परीक्षा संबंधी तैयारियों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने को कहा।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मण कुमार यादव सहित संबंधित विभागों के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

