■ पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ,गोड्डा में सात दिवसीय भाषा समर कैंप संपन्न।

■ बांग्ला भाषा एवं संस्कृति को लेकर छात्र एवं छात्राओं में दिखा काफी उत्साह।


आज दिनांक 02.06.2025 को पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय , गोड्डा में भाषा समर कैंप के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 6 से कक्षा 8 के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरूआत अनुमंडल पदाधिकारी ,गोड्डा श्री बैद्यनाथ उरांव,पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री रजनीश कमल सहित विद्यालय के शिक्षकगण की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर की गई।

यह समर कैंप 25 मई 2025 से 2 जून 2025 तक आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को बांग्ला भाषा की मूल बातें, सामान्य बोलचाल, पारंपरिक पहनावे, बंगाली भोजन, रंगों के अर्थ और पश्चिम बंगाल की सांस्कृतिक पहचान से अवगत कराया गया साथ ही पेंटिंग, डांसिंग, संवाद प्रतियोगिता जैसी रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के द्वारा अपने कौशल का प्रदर्शन किया गया।

समापन समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी श्री बैद्यनाथ उरांव ने कहा, भारतीय भाषाएं हमारी सांस्कृतिक आत्मा हैं। बच्चों का यह उत्साह यह दर्शाता है कि वे भाषायी विविधता को समझने और स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। यह प्रयास निश्चित रूप से राष्ट्र की एकता को मजबूत करता है।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री रजनीश कमल ने कहा, हमारा उद्देश्य केवल भाषा सिखाना नहीं है, बल्कि छात्रों को विविध संस्कृतियों के प्रति संवेदनशील बनाना भी है। इस कैंप से बच्चों को एक नया दृष्टिकोण मिला है, जो उनकी समग्र शिक्षा का हिस्सा बनेगा।

विषय विशेषज्ञ श्री देव कुमार राय ने अपने उद्बोधन में कहा, भाषा केवल संप्रेषण का माध्यम नहीं, बल्कि एक संस्कृति की संवाहक होती है। बांग्ला जैसी समृद्ध भाषा को जानना भारतीयता को और गहराई से समझने का मार्ग खोलता है। इस समर कैंप के माध्यम से छात्रों ने केवल शब्द नहीं सीखे, बल्कि एक सभ्यता के दर्शन भी किए।
कक्षा 11 की छात्रा अपराजिता रॉय ने बतौर भाषा ट्रेनर अहम भूमिका निभाई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अनुमंडल पदाधिकारी श्री उरांव द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह समर कैंप विद्यार्थियों के लिए न केवल शैक्षणिक अनुभव रहा, बल्कि उन्होंने भाषायी विविधता और सांस्कृतिक एकता को भी आत्मसात किया।

मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्री रजनीश कमल, विषय विशेषज्ञ श्री देव कुमार राय, पीजीटी जीव विज्ञान मो. इफ्तिखार आलम, पीजीटी अंग्रेज़ी अल्बेन्स मरांडी, पीजीटी सीएस मनीष कुमार, अभिभावक जनार्दन राय उपस्थित थे।
