गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
खरीफ विपणन मौसम 2023- 24 में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन उपायुक्त- सह- जिला दंडाधिकारी, साहेबगंज रामनिवास यादव द्वारा किया गया।
उन्होंने उपस्थित किसानों को अपने संबोधन में बताया कि साहेबगंज जिला में कुल 30 लैंपस को चिन्हित किया गया है, जिसमें किसानो से धान की अधिप्राप्ति की जाएगी । आज पांच लैंपस बोरियों प्रखंड अंतर्गत सकरोगढ पोखरिया लैंपस, राजमहल प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी जामनगर पैक्स, बरहरवा प्रखंड अंतर्गत श्री कुंड लैंपस, बरहेट प्रखंड अंतर्गत भोगनाडीह लैंपस, उधवा प्रखण्ड अंतर्गत कटहलबाड़ी लैंपस में कार्य प्रारंभ किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि किसानों को 2183 रूपया न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा 117 रुपया बोनस के रूप में कुल 2300 रुपया प्रति क्विंटल की दर से धान का भुगतान किया जाएगा ।
उन्होंने किसानों को जल्द से जल्द इस योजना से जुड़ने के लिए निबंधन कराने के बारे में बताया । उन्होंने बताया कि धान अधिप्राप्ति के लिए ई-पाॅस मशीन से काम लिया जाएगा। किसानों को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद धान क्रय किया जाएगा ।उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वह धन अधिप्राप्ति केंद्र में धान को साफ -सुथरा एवं सुखाकर ही लाए। उन्होंने इस योजना में अधिक से अधिक किसानों को जुड़ने के लिए आग्रह किया ताकि अधिक से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके।
इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमर कुमार , जिला सहकारिता पदाधिकारी रामकुमार प्रसाद एवं अन्य उपस्थित थे।