उपायुक्त मनीष कुमार ने दी सख्त हिदायत, कहा “समयबद्धता और सटीकता के साथ करें कार्य”
गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
जिले में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) का कार्य प्रारंभ हो गया है। इस कार्य को अत्यंत संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण बताते हुए जिला निर्वाचन सह उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने आज एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की।

बैठक में सभी ईआरओ (Electoral Registration Officer), एईआरओ (Assistant Electoral Registration Officer), कंप्यूटर ऑपरेटरों एवं बीएलओ सुपरवाइजरों ने भाग लिया। बैठक के दौरान जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची मैपिंग कार्य की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मैपिंग स्थिति संतोषजनक नहीं है। इस पर उपायुक्त ने असंतोष व्यक्त करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि —
“मैपिंग कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा किया जाए तथा कल तक हर हाल में ईआरओ के माध्यम से एक्सेल फॉर्मेट में रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध कराई जाए।”
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का कार्य निर्वाचन प्रक्रिया की नींव है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की त्रुटि या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य को गंभीरता, सटीकता एवं समयबद्धता के साथ पूरा करें, ताकि आगामी चुनाव के लिए जिले की मतदाता सूची पूर्ण रूप से अद्यतन एवं त्रुटिरहित तैयार की जा सके।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने आवश्यक निर्देशों को संज्ञान में लेते हुए शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
