गोपाल शर्मा
झारखण्ड/ साहेबगंज / राजमहल
राजमहल थाना क्षेत्र के तेनुआ नाला शोभापुर इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक मंडल (31 वर्ष) नाम के एक युवक ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

मृतक डेढगामा, राजमहल का निवासी था और पिता श्याम मंडल का पुत्र था। जानकारी के अनुसार, दीपक मासिक रूप से विकृतचित्त (मानसिक रूप से बीमार) था। दीपक मंडल अपने पीछे दो बेटी रिया कुमारी 10 वर्ष प्रिया कुमारी 7 वर्ष है ।
घटना की सूचना मिलते ही राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर और एएसई बिक्रम कुमार ने अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने मामले की आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।