झारखंड/ साहेबगंज
आज सिद्धो -कान्हू सभागार साहेबगंज में राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण केन्द्र साहेबगंज के तहत अन्य विभाग का वैक्टर जनित रोगों से सम्बंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण का उद्घाटन उपायुक्त हेमंत सती, सिविल सर्जन डॉo अरविन्द कुमार, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
आकांक्षी ज़िला के विभिन्न क्रियाकलाप के अंर्तगत ,साहेबगंज जिला प्रशासन की पहल पर स्वस्थ विभाग, शिक्षा विभाग स्वच्छ भारत मिशन JSLPS, बाल विकास एवं सामजिक सुरक्षा , कल्याण विभाग और पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से प्रशासन द्वारा हेल्थ क्लब का गठन कर संकल्प लिया गया कि अभिसरण के द्वारा इस अभियान को सफल बनाने में मदद करेंगे।
इस प्रशिक्षण मे डॉo सत्तीबाबू डाबडा जिला VBD सलाहकार के द्वारा सभी वैक्टर जनित रोग जैसे- कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया एवं जेo ईo के फैलने के कारण, लक्षण, उपचार, बचाव एवं मिलने वाले प्रोत्साहन राशि आदि के बारे में बिस्तृत जानकारी दी गई तथा इसके बचाव के लिए किये जा रहे IRS कीटनाशी छिड़काव के बारे में भी जानकारी दिया गया।
प्रशिक्षण मे उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि जिला में इन सभी वैक्टर जनित रोग को जड़ से मिटाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ- साथ अन्य सभी विभाग की सहभागिता आवश्यक है।
इस अवसर पर साहेबगंज को कालाज़ार से मुक्त करने के लिए सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर डॉo रंजन कुमार, डॉo सालखु चन्द्र हांसदा, डॉo उदय टुडू, डॉo हेमंत मुर्मू, डॉo प्रवीण कुमार संथालिया, डॉo नित्यानंद सिंह, डॉo राजेश कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस तारीक मार्टिन, सत्ती बाबू डाबडा, हिना गौरव वर्णवाल,मोo तौसीफ़ अहमद, अमित कच्क्षप, राजीव कुमार सहित WHO, पिरामल एवं अन्य सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मीगण मौजूद थे।