गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़
आयुष विभाग द्वारा जिले में बच्चों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ाने तथा योग एवं आयुष चिकित्सा पद्धति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्य योजना के तहत निरंतर गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में योग प्रशिक्षकों ने बच्चों को योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पॉलीटेक्निक पाकुड़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खक्सा सहित कुल 24 विद्यालयों को शामिल किया गया। यहाँ प्रशिक्षकों ने छात्रों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान तकनीकों की शिक्षा दी। योग अभ्यास के दौरान बच्चों को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के महत्व से अवगत कराया गया तथा बताया गया कि नियमित योगाभ्यास से एकाग्रता, आत्मविश्वास और ऊर्जा में वृद्धि होती है।

आयुष विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह पहल आयुर्विद्या कार्यक्रम के अंतर्गत चलाई जा रही है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आयुष पद्धतियों को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचाना है। विभाग का मानना है कि छोटी उम्र से योग एवं आयुष चिकित्सा पद्धति से जुड़ने पर बच्चों की जीवनशैली बेहतर होगी और वे भविष्य में एक स्वस्थ एवं संतुलित जीवन जी सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास में भाग लिया और प्रशिक्षकों से योग से जुड़ी विभिन्न तकनीकों की जानकारी भी प्राप्त की। विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम बच्चों के समग्र विकास में सहायक होंगे।