गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहिबगंज।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर आज सकरूगढ़ स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं के साथ पूर्व विधायक अनंत ओझा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

समाजसेवी को किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान समाज में सांपों को पकड़कर सुरक्षित करने और उन्हें वन विभाग को सौंपने के कार्य हेतु चर्चित समाजसेवी जितेंद्र हजारी को पूर्व विधायक अनंत ओझा द्वारा अंग वस्त्र, मोमेंटो और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

सांसद खेल महोत्सव के तहत साइकलिंग प्रतियोगिता
जयंती अवसर पर सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत रेलवे जनरल इंस्टीट्यूट टॉकीज फील्ड से चैती दुर्गा मंदिर तक भव्य साइकलिंग रैली निकाली गई। इस रैली में सैकड़ों छात्र-छात्राओं, युवाओं, शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ भाजपा कार्यकर्ता, भाजपा महिला मोर्चा एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सभी प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र अंकित टी-शर्ट पहनकर ‘मोदी जी का है नारा – स्वच्छ भारत हो हमारा’, ‘मैं भी फिट, इंडिया फिट’ जैसे नारों से पूरे वातावरण को गूंजायमान कर दिया।

इस कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में फिटनेस, पर्यावरण संरक्षण तथा राष्ट्रीय चेतना के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना था।

