गोपाल शर्मा
झारखंड/ पाकुड़।
प्रोजेक्ट जागृति के तहत आज जिले के सभी प्रखंडों में रक्तदान शिविरों का एक साथ आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार ने किया और स्वयं 23वीं बार तथा पाकुड़ में चौथी बार रक्तदान कर समाज के लिए प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया। जिलेभर में आयोजित इस सामूहिक अभियान में युवाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।

रक्तदान के बाद उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा—
“रक्तदान महादान है। एक यूनिट रक्त अनगिनत जिंदगियाँ बचाने की क्षमता रखता है। यदि हर स्वस्थ नागरिक नियमित रक्तदान का संकल्प ले, तो किसी भी मरीज की जान केवल रक्त की कमी से नहीं जाएगी।”
उन्होंने युवाओं और समाज के हर तबके से “स्वैच्छिक रक्तदान” को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाने की अपील की।

जिले के सभी प्रखंडों में उमड़ी उत्साहपूर्ण भागीदारी
प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग, रेडक्रॉस सोसायटी, सामाजिक संस्थाओं और प्रशासन के संयुक्त प्रयास से रक्त संग्रहण शिविर लगाए गए। शिविरों में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रक्तदान कर मानवता के इस महादान में सहभागिता दी। पूरे अभियान के दौरान चिकित्सा टीमों द्वारा रक्त संग्रहण की प्रक्रिया को सुरक्षित, वैज्ञानिक एवं मानक प्रोटोकॉल के अनुरूप संचालित किया गया।
जागरूकता अभियान भी चला — “रक्तदान जीवनदान” का संकल्प
शिविरों के दौरान लोगों को रक्तदान के स्वास्थ्य लाभ, सामाजिक महत्व और आपात स्थितियों में इसकी आवश्यकता पर भी विस्तृत रूप से जागरूक किया गया। अधिकारियों ने बताया कि प्रोजेक्ट जागृति का उद्देश्य केवल रक्त संग्रह नहीं, बल्कि निरंतर और स्वैच्छिक रक्तदान की सकारात्मक संस्कृति विकसित करना है।
धन्यवाद ज्ञापन
अभियान में शामिल सभी रक्तदाताओं, चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों, युवाओं एवं आम नागरिकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। प्रशासन ने आगे भी इस श्रृंखला को निरंतर जारी रखने की घोषणा की।

